

राँची पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक विशेष अभियान के दौरान कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के चार सक्रिय अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस और एक महिन्द्रा बोलेरो वाहन बरामद किया है।गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था। शुक्रवार रात करीब 1 बजे सूचना मिली कि राहुल दुबे गिरोह के सदस्य भारी हथियारों से लैस होकर राँची से खलारी-मैक्लुस्कीगंज की ओर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए रवाना हुए हैं।इसी क्रम में छापामारी दल ने रातु-बुढ़मु मुख्य सड़क पर ग्राम होचर कोकरे टांड़ के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की। तड़के करीब 3:30 बजे एक दोपहिया वाहन पर सवार दो संदिग्धों ने रुकने के संकेत पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधी घायल हो गए और बाद में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने दो अन्य साथियों का नाम बताया, जो ठाकुरगाँव के ईठे मोड़ पर मौजूद थे। पुलिस ने वहाँ छापेमारी कर उन दोनों को भी गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से देशी पिस्तौलें, जिंदा गोलियाँ, बोलेरो गाड़ी सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।पुलिस के अनुसार, राहुल दुबे गिरोह लंबे समय से राँची और आसपास के जिलों में खनन एवं व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े लोगों से हथियार के बल पर रंगदारी वसूली में सक्रिय था। हाल ही में इस गिरोह ने खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस पर भी हमला किया था, जिसमें एक हवलदार गंभीर रूप से घायल हुआ था।