

चतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गुरुवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य अपराध पर नियंत्रण, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान तथा शांति व्यवस्था बनाए रखना रहा।अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 129 चार पहिया और 334 दो पहिया वाहनों की गहन जांच की। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक सत्यापन किया गया तथा असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी गई।चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने आम जनता से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।पुलिस अधीक्षक चतरा ने कहा, “अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले में नियमित रूप से इस प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना जगाना और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करना है। पुलिस हमेशा जनता की सेवा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”