

हज़ारीबाग : इचाक प्रखंड मे बढ़ते अपराध, जुआ, नशा, चोरी व शराब तस्करी से जनप्रतिनधिओं मे भारी आक्रोश है। जनप्रतिनिधिओं का आरोप है की प्रशासन जुआड़ी, नशा तस्करो से सांठ गांठ है। वे लोग पकड़ते है और पैसा लेकर छोड़ देते है। इससे पूर्व थाना प्रभारी से क्षेत्र मे जुआ और नशा पर लगाम लगाने का आग्रह किया गया था, लेकिन प्रशासन अपना व्यापार बना चुकी है। क्षेत्र के युवा नेता गौतम ने कहा की एक सप्ताह के अंदर सभी ड्रग्स तस्कर,जुआड़ी, अवैध शराब निर्माता व गाय चोरों कों गिरफ्तार करें नहीं तो आपके खिलाफ सड़क पर उतरने का बाध्य होंगे। वही मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत मेहता ने कहा की बीते दिन प्रशासन डुमरौन गांव मे कुछ जुआड़ी कों रात्री एक बजे पकडे थे लेकिन उसको भी पैसा लेकर छोड़ दिया गया। जो की घोर निंदनीय है. वही भाजपा के महामंत्री सुनील मेहता ने कहा की हमारा इचाक के युवा नशा व जुआ के गिरफ्त मे आ गया। प्रशासन समाज कों नशामुक्त बनाने छोड़कर और संरक्षण दे कर युवाओं कों बर्बाद कर रही.वही कई जनप्रतिनिधिओं ने भ्रस्ट पदाधिकारिओं के अवैध सम्पति की जाँच के खिलाफ हाई कोर्ट मे रिट याचिका दायर करने की बात भी किये। जल्द ही एक कमिटी बनाकर रिट दायर किया जायेगा। नशा और जुआ के खिलाफ विरोध मे डाड़ीघाघर पंचायत के मुखिया नंदु मेहता, प्रयाग मेहता, मुखदेव मेहता, जागेश्वर मेहता इत्यादि लोग मौजूद थे।