

Chatra : कान्हाचट्टी प्रखंड के चारू पंचायत के अन्तर्गत ग्राम दूल्हा में सामाजिक चेतना मंच की ओर से नशा मुक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश वर्मा रहे, अध्यक्षता कैलाश भुईयां ने की और संचालन दिनेश्वर राम भुईयां ने किया।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ब्राउन शुगर सहित नशीले पदार्थों का सेवन आज की युवा पीढ़ी के भविष्य को गंभीर खतरे में डाल रहा है। कई युवक इस लत के कारण जीवन में अंधकार की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे परिवार और समाज दोनों प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने और इस पर रोक लगाने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया।बैठक में कामेश्वर गंझू, भेखलाल मुंडा, अनिल सिंह, अशोक बिरहोर, सुर्जदेव गंझू सहित गांव की अनेक महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे। अंत में सभी ने नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने और समाज को नशा मुक्त करने के लिए सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।