

चतरा – पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देशानुसार जिले में अवैध अफीम की खेती और निषिद्ध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चतरा पुलिस द्वारा सतत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें वैकल्पिक एवं लाभकारी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।इसी क्रम में आज हंटरगंज, गिद्धौर, पत्थलगड़ा एवं लावालौंग थाना क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को नशे के सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी हानियों के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्हें अवैध अफीम की खेती न करने की शपथ दिलाई।अभियान के दौरान यह भी समझाया गया कि अफीम और अन्य मादक पदार्थ गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालते हैं, जिससे शिशुओं के विकास में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। जनता को ऐसे मामलों से सतर्क रहकर समाज को नशे की बुराई से मुक्त करने का आह्वान किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अभियान में भाग लेकर नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।