Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Ranchi News

विधि-व्यवस्था एवं अपराध की रोकथाम हेतु डीजीपी के साथ झारखण्ड चैम्बर की बैठक

Ranchi : प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध नियंत्रण को लेकर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा के नेतृत्व में आज झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी अनुराग गुप्ता से पुलिस मुख्यालय में विस्तृत चर्चा की। वार्ता के क्रम में यह निर्णय लिया गया कि सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को डीजीपी की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था एवं अपराध की रोकथाम हेतु एक ऑनलाइन वृहद बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक तथा जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल होंगे।डीजीपी कार्यालय द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को यह कहा गया है कि वे बैठक से पूर्व अपने-अपने जिले में स्थानीय जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक कर व्यापार जगत से संबंधित समस्याओं एवं सुझावों को संकलित करें। इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना तथा व्यापारिक गतिविधियों के लिए एक सुरक्षित एवं अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करना है। इस संबंध में झारखण्ड चैम्बर द्वारा सभी जिलों के चैम्बर ऑफ कॉमर्स को पत्राचार कर जानकारी दी गई है।बैठक के दौरान राज्य में साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की गई। प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि साइबर अपराध की घटनाओं में बैंकों की जवाबदेही भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। चैम्बर के आग्रह पर डीजीपी ने जल्द ही साइबर अपराध की रोकथाम एवं बैंकिंग सुरक्षा पर एक विशेष सेशन आयोजित करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि आईटी एक्ट की धारा 46 के अंतर्गत पीड़ितों के लिए मुआवजे का प्रावधान है। बैठक के दौरान राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा की गई और इसे सुधारने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष राम बांगड़, प्रवीण लोहिया, सह सचिव नवजोत अलग और रोहित पोद्दार शामिल थे।

Leave a Response