शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगेगी शहीद शेख भिखारी की प्रतिमा, डीएमएफटी मद से स्थापना का प्रस्ताव


हजारीबाग | झारखंड की धरती के अमर सपूत और 1857 की क्रांति के महानायक शहीद शेख भिखारी की स्मृति को अमर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर जिला प्रशासन ने त्वरित पहल करते हुए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव विचाराधीन रखा है। इसके लिए जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) मद से खर्च वहन करने का सुझाव दिया गया है। शेख भिखारी का जन्म 2 अक्टूबर 1819 को हुआ था और वे 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले योद्धा रहे। अंग्रेजों ने उनकी वीरता से घबराकर 8 जनवरी 1858 को उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया। उनके बलिदान को अमर बनाने और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए यह प्रतिमा स्थापना की पहल की जा रही है। हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट द्वारा दिए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि अस्पताल परिसर में यह प्रतिमा न केवल शहीद की स्मृति को जीवित रखेगी, बल्कि यहां आने वाले मरीजों और लोगों को उनके साहस, संघर्ष और त्याग की प्रेरणा भी देगी। स्थानीय बुद्धिजीवियों और सामाजिक संगठनों का मानना है कि यह पहल युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रबल करेगी और शेख भिखारी के आदर्शों को समाज तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी। अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।