हजारीबाग में सीरत-ए-पाक प्रतियोगिता संपन्न,हजारों प्रतिभागियों की उपस्थिति, विजेताओं को मिला सम्मान


हजारीबाग : शमा लाइब्रेरी वेलफेयर एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में खिरगांव, हजारीबाग में सीरत-ए-पाक (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) पर आधारित प्रतियोगिता परीक्षा का भव्य आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिलेभर से हजारों प्रतिभागियों ने शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए – एन.जी. मेमोरियल स्कूल और मिल्लत स्कूल, जहां परीक्षार्थियों ने व्यवस्थित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का परिणाम शमा लाइब्रेरी परिसर में घोषित किया गया। मुख्य अतिथि डी.डी.सी. हजारीबाग इश्तियाक अहमद ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
प्रथम स्थान – सिमरन फातिमा (एन.जी. मेमोरियल स्कूल)
द्वितीय स्थान – नुसरत आफरीन (अंसारी रोड)
तृतीय स्थान – समीर हसन, शगुफ्ता नाज और मनशा फहीम (संयुक्त रूप से)
इसके अतिरिक्त चतुर्थ से ग्यारहवीं पोजीशन तक के 28 प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को शमा लाइब्रेरी की ओर से प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए।
इस अवसर पर हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों से गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत कर ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की। विशेष रूप से शहनवाज खान, वार्ड पार्षद सुनीता देवी, सच्चिदानंद पांडेय, संजर मलिक, मौलाना मुस्ताजाब रजा, कारी महमूद आलय, मुफ्ती फहीम, मुफ्ती कामरान, डॉ. दारा शिकोह, एडवोकेट एहसान, एडवोकेट इजहार समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. जमाल अहमद ने की और आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। सचिव मो. मुस्तफीम साहब ने ट्रस्ट की ओर से लाइब्रेरी के विकास हेतु सतत प्रयास करने का संकल्प दोहराया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इबराक हसन प्यारें, फहीम उद्दीन, नजरूल्लाह रिजवी, शहाबुद्दीन, मो इश्तियाक, मो मोहसीन, मो इसहाक, मास्टर शाबान, मोजाहिद आलम, मास्टर मुमताज, अतीक मास्टर, अनवर हुसैन, एकराम सर, शाहबाज, हाजी मुस्ताक आलम, हाजी एजाज अहमद, नेजाम उद्दीन, छोटु मिस्त्री, कलीम खान, हाजी मंजुर आलम, हाजी गुलाम गौश, हाजी प्रवेज, अफताब आलम, गुलाम जिलानी, जाहिदा मैडम, जैनब खातुन, निकहत मैडम, अखत मिल्लत, इम्तियाज, उस्मान कादरी, एजाज, अफरोज, मनसब, सलिक रजा, तफसीर रजा, अब्दुल आदि। मीडिया प्रभारी काशिफ अदीब ने पूरी जानकारी साझा की।