

Chatra : विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर पर्यटन निदेशक के निर्देश और उपायुक्त, चतरा श्रीमती कीर्तिश्री जी के आदेशानुसार जिले में स्वच्छता, पौधारोपण एवं पर्यटन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान ने जिले में पर्यटन विकास, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति नई चेतना जगाई।
कार्यक्रम की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में जागरूकता रैली से हुई। युवाओं, विद्यार्थियों, खेल प्रशिक्षुओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यटन दिवस के महत्व, जिले में पर्यटन के माध्यम से विकास की संभावनाओं तथा पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियान चलाया गया। भेड़ी फार्म में स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों ने सक्रिय सहयोग करते हुए परिसर की सफाई की। इटखोरी भद्रकाली मंदिर में मंदिर प्रबंधन समिति के श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह समेत समिति के अन्य सदस्यों ने सफाई कर श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। वहीं बक्सा डैम पर स्थानीय युवाओं और पर्यावरण प्रेमियों ने डैम परिसर की सफाई कर पौधारोपण किया, जिससे स्थल की सुंदरता और हरियाली में वृद्धि हो सके। इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाना था ताकि आगंतुकों को बेहतर अनुभव मिल सके और चतरा जिले के पर्यटन स्थलों की छवि और सुदृढ़ हो। कार्यक्रम में जिला खेल सह नोडल पर्यटन पदाधिकारी श्री कैलाश राम, जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ श्री अंकित कुमार एवं पर्यटन कार्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। उपस्थित जनों को पर्यटन के महत्व, रोजगार व करियर की संभावनाओं और जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि पर्यटन से न केवल आर्थिक विकास को गति मिलती है बल्कि स्थानीय उत्पादों व संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान भी मिलती है।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने जिले को स्वच्छ, हरित और पर्यटन-अनुकूल बनाने का संकल्प लिया।