Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मातृ वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मातृ वंदना योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने शत-प्रतिशत लाभुकों का फेशियल रिकॉग्निशन के माध्यम से ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए जिला सूचना अधिकारी (DIO) को आधार अपडेट कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया। सावित्री बाई फुले योजना के अंतर्गत कक्षा 8 से 12वीं तक की छात्राएं एवं 18-19 वर्ष की सभी लाभुक युवतियों के आवेदन शीघ्र जमा कराने के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक,सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देशित किया गया। सेविका-सहायिका के रिक्त पदों को अगली बैठक से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। समर कार्यक्रम के तहत बच्चों के ग्रोथ मॉनिटरिंग को सही तरीके से संचालित करने एवं सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को एमटीसी (MTC) केंद्र में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने और उनकी नियमित मॉनिटरिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रेणु रवि, श्री शंभू बड़ाईक (जिला क्षेत्रीय प्रबंधक, समर अभियान, चतरा), सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा जिले की महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थीं। उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन ही जिले के पोषण स्तर व महिला-शिशु कल्याण में सुधार की दिशा में कारगर साबित होगा।

Leave a Response