चतरा:-लावालौंग में युवा जिला परिषद उम्मीदवार गौतम रविदास ने किया क्षेत्र का दौरा, लोगों से जाना अपने क्षेत्र का हाल, साथ ही साथ मुस्लिम भाइयों को दीया ईद की मुबारक वाद
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र के लावालौंग पंचायत के परामातू के युवा जिला परिषद उम्मीदवार गौतम रविदास ने मंगलवार को अपने क्षेत्र के अति प्रभावित कहे जाने वाले रिमी पंचायत पहुंच कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा । गांव का भ्रमण किया। लोगों से सम्पर्क कर क्षेत्र की विकास कार्य को कैसे बड़ावा मिल सके इन सभी बातों पर चर्चाएं की गई। लोगों से रविदास जी ने कहा कि हमारे हाथों को मजबूत बनाइये ताकी हम हर एक लोगों तक विकास कार्य को पहुंचा सकें। साथ ही साथ लोगों से अपिल भी किया। हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहेंगे एवं सभी समस्याओं का निदान करने का पहला प्राथमिकता रहेगा। साथ ही साथ मुस्लिम भाइयों को ईद के मौके पर पहुंच कर लोगों को ईद की मुबारक वाद दीया, तथा लोगों को एक मौका मांगा ताकी इस प्रखण्ड को विकास क्षेत्र में एक मुकाम तक पहुंचा सकू।
add a comment