कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स मे नवरात्रि के अवसर पर बच्चों और अभिभावक के लिए डंडिया नाईट का आयोजन


कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स मे नवरात्रि के अवसर पर बच्चों और अभिभावक के लिए नवरात्री डंडिया नाईट का आयोजन डोरण्डा केंद्र पर किया गया l इस अवसर अवसर कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के बच्चों द्वारा बनाई गई माँ दुर्गा की 10 दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ 21 माताओं के द्वारा किया गया l इस अवसर पर माँ दुर्गा की 108 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया | डंडिया में 400 से अधिक संख्या में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के बच्चों के अभिभावक उपस्थित थें | डंडिया में बेस्ट कॉस्टयूम का पुरस्कार श्वेता सिंह, प्रियंका एवं माधुरी दुबे, बेस्ट कॉस्टयूम माता पिता का पुरस्कार शेखर एवं सोनम जी को, बेस्ट डांस मूव्स फीमेल पूजा जी एवं अद्याषा गुप्ता को को दिया गया | इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स परिवार की ओर से संस्था के निदेशक ने स्वागत किया एवं कहा नवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम से बच्चों और अभिभावक में उत्साह का संचार होता है | कार्यक्रम में रांची के प्रसिद्ध डीजे शब्बीर ने गरबा और डंडिया के गानों पर सभी को खूब झुमाया |