स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग परिवार कल्याण के कर्मियों को दुर्गा पूजा से पूर्व वेतन देने की घोषणा की


Ranchi : झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर के नेतृत्व में माननीय स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी से उनके आवासीय कार्यालय धुर्वा रांची में मिलकर स्वास्थ्य विभाग के 2210 योजना मद मुख्य बजट शीर्ष चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य उप शीर्ष के समस्त परिवार कल्याण विभाग के नियमित पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों का आवंटन निर्गत करा कर विगत 7 माह का वेतन देने की मांग की गई जिसमें राज्य भर के 3000 कर्मचारी, एसीएमओ, एम ओ, क्लर्क व एफ़पीडबल्यू के अलावा सदर अस्पताल और सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम व जीएनएम शामिल हैं। जिस पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने स्वास्थ्य कर्मियों के बीच में संवेदनशीलता के साथ गंभीरता पूर्वक प्राथमिकता के तहत तुरंत आवंटन (वेतन) देने की दुर्गा पूजा से पूर्व घोषणा की साथ ही कहा कि राज्य के तमाम स्वास्थ्य कर्मी हमारे परिवार, बच्चे, बहने और अपने हैं, आप लोगों को तुरंत वेतन मिलेगा। जिस पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री के घोषणा का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर, राज्य सचिव राम सेवक महतो, राजेंद्र लकड़ा, श्वेता किरण, आकाश कुमार मांझी, अमरनाथ पांडे, कुमुदिनी तिग्गा, संगीता कुमारी, रजत जयंत टोप्पो, विजय कुमार तिवारी, आदित्य पन्ना, बिलकिस बानो, माया कुमारी, रूपम रानी कुमारी, कविता कुमारी सहित सैंकड़ों स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।