Chatra:- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु वाहनों में स्टिकर लगाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक
Chatra:- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में मत के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे है। कार्यक्रम के तहत आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह -उपायुक्त, चतरा अंजली यादव, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, कमांडेंट सीआरपीएफ मनोज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी-सह-स्वीप कोषांग नोडल गौरांग महतो द्वारा समाहरणालय चतरा परिषर में वाहन पर मतदाता जागरूकता संदेश अंकित स्टिकर जारी किया गया। जिसे वाहनों पर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान मौके पर स्वीप कोषांग के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। विदित हो कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे। जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करना है।