लावालौंग प्रखण्ड के कटिया पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार *रेखा देवी* के जनसम्पर्क अभियान मे उमड़ा जनसैलाब
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कटिया पंचायत के टुनगुन निवासी पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी श्रीमती रेखा देवी पति: रूपेश कुमार साहू समाजसेवी के रुप में जाने जाते हैं। अपने क्षेत्र के सभी पंचायतों में भ्रमण अपने पत्नी *रेखा देवी* जी के साथ कर रहे है। उन्होंने प्रत्येक घर घर जाकर चुनाव 🏏 छाप क्रमांक संख्या-3 पर मोहर लगाने के लिए जनता से अपील किए है, अगर एक बार पंचायत की जनता ने मौका दिया तो अधूरे पड़े सभी कार्य पूर्ण करूंगी। और पंचायत में विकास की लंबी लकीर खींचने का हरसभव प्रयास करूंगी। साथ ही गांव भ्रमण के दौरान लोगों से समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव जीतकर वे अपने पंचायत क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को अपने पंचायत में ही रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगे। पानी,बिजली,सड़क,नाली,शौचालय, विधवा पेंशन,बृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,राशन कार्ड,स्वास्थ बीमा कार्ड, शिक्षा,जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास,छुट्टे हुए लोगों को राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य,स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने का काम करेंगे। तथा लोगो को विभिन्न समस्या का समाधान किया जायेगा। इस जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
*मो० साजिद, लावालौंग*