Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Hazaribagh News

खुटरा पंचायत में होगा प्रखंड स्तरीय खेल महोत्सव, युवा क्लबों को मिलेगा जिला स्तर पर खेलने का अवसर

हजारीबाग | युवा कर एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा भारत युवा भारत हजारीबाग की ओर से प्रखंड समूह स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 20 सितंबर, शनिवार को सुबह 9:30 बजे किया जाएगा। यह प्रतियोगिता कटकमसांडी प्रखंड के खुटरा पंचायत स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम फुटबॉल मैदान में आयोजित होगी। इस खेलकूद प्रतियोगिता में कटकमसांडी, कटकमदाग, बड़कागांव और केरेडारी प्रखंडों के सभी युवा क्लबों की टीमें भाग ले सकती हैं। आयोजन में फुटबॉल, कबड्डी, ऊँची कूद, लंबी कूद, रस्साकशी, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ जैसे विविध खेल शामिल किए गए हैं। कोच शरीफ उल्लाह गुड्डू ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए निशुल्क पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इच्छुक टीमें प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निर्धारित नंबर 9801363181 पर संपर्क कर सकती हैं। विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने और उनकी प्रतिभा को बड़ा मंच देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Leave a Response