Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

लावालौंग पँचायत के पूर्व मुखिया, लावालौंग में एक शादी सालगिरह कार्यक्रम में किए शिरकत जोड़े को दीया अटूट बंधन में बंधे रहने का आशिर्वाद

 लावालौंग: प्रखंड के लावालौंग निवाशी पप्पू रजक के पहली सालगिरह कार्यक्रम में उपस्थित हुवे लावालौंग पँचायत के पूर्व मुखिया जिला विधायक प्रतिनिधि सह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव संजय कुमार सुमन ने उपस्थित हो कर प्रसाद ग्रहण किया एवं दोनो पति पत्नी को अटूट बंधन में बंधे रहने का आशीर्वाद दिया। तथा पूर्व मुखिया ने माता भद्रकाली से प्रार्थना किया की सदा खुश एवं सौभाग्यवती रहे इस कार्यक्रम में उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष विवेक केसरी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जफरुद्दीन अंसारी एवम कई स्थानीय लोगों ने इस समारोह उपस्थित होकर आशिर्वाद दीया।

मो० साजिद, लावालौंग

Leave a Response