

Chatra : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देश के आलोक में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था एवं रख-रखाव की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सभी ताले, सील, रिकॉर्ड एवं सुरक्षा व्यवस्था की भौतिक जांच की गई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को वेयरहाउस की साफ-सफाई, नियमित मॉनिटरिंग एवं सभी उपकरणों के समय-समय पर परीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/सचिव एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। मौके पर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चतरा, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल चतरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वेदवंती कुमारी समेत कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप वेयरहाउस का रखरखाव प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और समय-समय पर इसका निरीक्षण कर सुरक्षा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।