चतरा : कान्हाचट्टी प्रखंड के बरवाडीह गांव निवासी कैशर रजा झारखंड लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। उनका 160वां रैंक आया है। अत्यंत ही निर्धन परिवार से संबंध रखने वाले कैशर के पिता अब्दुल हलीम खान का निकटवर्ती प्रखंड चौपारण में टायर मरम्मती का दुकान है। उसी दुकान की कमाई से उन्होंने बेटे को पढाया और सफलता की इस मुकाम तक पहुंचाया। दूसरे प्रयास में कैशर यह सफलता हासिल की है। कहां जाता है मेहनत करो तो उसका फल जरूर मिलता है चतरा को छोड़ दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे मोहम्मद कैसर रजा को मेहनत का फल मिला है और आज वह अपने परिवार की ही नहीं बल्कि प्रखंड व पूरे जिले का नाम रोशन किया
add a comment