Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
अपराध

मंत्रियों को बम से उड़ाने वाला युवक को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा

झारखंड सरकार के दो मंत्रियों सुदिव्य कुमार सोनू एवं डॉ इरफान अंसारी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक अंकित मिश्रा को गिरिडीह पुलिस ने पडोसी राज्य बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है।
युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भरा वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस संबंध में आज प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरिडीह एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लगी हुई थी। जिसके बाद तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर युवक की गिरफ्तारी पटना से की गई। वहीं युवक का अभी तक किसी भी गैंगस्टर से सम्बन्ध होने का कोई प्रमाण सामने नहीं आया है।
इसी विषय को लेकर प्रदेश में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सरकार चल रही है, और वर्तमान सरकार के दो बड़े नेता जो आज सरकार में कई विभागों के मंत्री है जिनमे से गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को नगर विकास के साथ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री बनाऐ गऐ है तो जामताड़ा विद्यायक डॉ. इरफान अंसारी को स्वास्थ्य विभाग का मंत्रालय मिला है l
मतलब कुल मिलाकर देखा जाए तो युवक ने जलते कोयले पर पैर रख दिया है,

Leave a Response