चतरा शहर के नगर भवन रोड स्थित आरबी हास्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में रविवार को नशा मुक्ति, मानसिक रोग, न्यूरो माइग्रेन व मिर्गी रोगियों के लिए निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में इलाज के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से 190 से अधिक लोग पहुंचे थे। कैंप में पहुंचे लोगों का निशुल्क इलाज किया गया। कैंप में मरीजों के इलाज के लिए रांची रिनपास के मानसिक, मिर्गी, न्यूरो माइग्रेन एवं नशा रोग विशेषज्ञ डाॅ निशांत विभाष पहुंचे थे। शिविर में काफी संख्या में चरस, अफीम व ब्राउन शुगर के लत से बिमार मरीज पहुंचे। डाॅ निशांत विभास ने नशा के आदि हो चुके युवाओं का ना सिर्फ इलाज किया, बल्कि काॅनसेलिंग के माध्यम से उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। शिविर में इलाज कराने आए मरीजों का जरूरत के हिसाब से निशुल्क ईसीजी व लैब से संबंधित जांच किया गया। इसके अलावा मरीजों के बीच निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। डॉ निशांत ने बताया कि वर्तमान समय में सिर्फ चतरा में नही बल्कि पुरे राज्य में युवा समुदाय नशे की लत में पड़ कर मानसिक रोग के शिकार हो रहे हैं। यदि समय से सही ढंग से ऐसे युवाओं को इलाज नही मिला तो युवा या तो पुरी तरह से मानसिक संतुलन खो देते हैं या फिर आत्महत्या जैसी घातक कदम उठा लेते हैं। उन्होंने कहा कि समय समय पर शिविर आयोजित कर नशा के आदि युवाओं का इलाज और काॅनसेलिंग जरूरी है। अस्पताल के निदेशक जीएस राजू व विनय कुमार केसरी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए निशुल्क स्वास्थ जांच आयोजित किया। इसमें चिकित्सक के द्वारा मरीजों का इलाज व काॅनसेलिंग किया गया। नशे के आदि हो चुके युवाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन चतरा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समय समय पर निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर आयोजित करते रहता है। निशुल्क शिविर का यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। मौके पर डाॅ टी थाॅमस, डाॅ अमृता सिंह, डाॅ अवशेष त्रिपाठी आदि अन्य कई चिकित्सक उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में एकता सिंह, विजेता सिंह, मो हसनैन, सतेंद्र यादव,विनिता कुमारी,मनोज कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई।
add a comment