Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

दर्जनों लोगों के साथ मिलकर उप प्रमुख ने बेरहमी से किया एक की पिटाई

Chatra : लावालौंग प्रखंड उप प्रमुख के ऊपर पैसे वसूलने का आरोप से बौखलाए उप प्रमुख महमूद खान एवं उसके आदमियों के द्वारा एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी गई।उक्त विषय को लेकर कोची गांव निवासी महफूज खान नें लावालौंग थाना में आवेदन दिया है।आवेदन में उसने लिखा है कि प्रेम प्रसंग में महमूद खान के द्वारा अवैध वसूली करने का मैंने विरोध किया था।इसके बाद मैं मंगलवार की शाम चार बजे कल्याणपुर चौंक पर था।इसी बीच महमूद खान सवारी गाड़ी में सवार होकर दर्जनों लोगों के साथ पहुंचा और पक्की सड़क पर पटक कर मुझे लात घुसो से मारने लगा।आगे उसनें आवेदन में बताया है कि किसी तरह जान बचाकर मैं भागने में सफल रहा। मारपीट करने वालों में महमूद खान के साथ-साथ शंभू भुइयां, चंद्रिका भुइयां,मुद्रिका भुइयां, मतिया देवी,निरवा देवी,प्रयाग भुइयां की पत्नी,भोला साव एवं कटिया गांव निवासी बिहारी भारती का नाम शामिल है। महफूज खान नें सहमें शब्दों में थाना प्रभारी से गुहार लगाया है कि महमूद खान नें मुझे हत्या करने की धमकी दिया है।इसलिए मुझे जेल भेज दीजिए ताकि कम से कम मेरा जान बच सके।महफूज की पत्नी एवं बच्चों नें भी थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।उक्त के विषय में थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की तत्काल महफूज को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Response