Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया

Chatra : स्वतंत्रता दिवस-2025 के सफल आयोजन को लेकर आज मुख्य कार्यक्रम स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल ने फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिहर्सल कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के आगमन पर परेड की सलामी दी गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में क्रमशः एसएसबी,जिला पुलिस बल (पुरुष – दो प्लाटून), जिला पुलिस बल (महिला), एवं होमगार्ड की टुकड़ियों ने आकर्षक प्रदर्शन किया। तत्पश्चात उपायुक्त ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

उपायुक्त ने परेड में शामिल सभी जवानों, बैंड पार्टी, विद्यालयों के बच्चों एवं पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं तथा जिलेवासियों से अपील किया कि वे इस अवसर को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाएँ। पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए स्वतंत्रता दिवस के दिन और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
रिहर्सल उपरांत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थल पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई, साज-सज्जा, पेयजल, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था एवं सुरक्षा मानकों के पालन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी  दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

झंडोत्तोलन की समय-सारणी

गोपनीय शाखा : सुबह 07:30 बजे
समाहरणालय : सुबह 08:00 बजे
शहीद स्मारक (फांसी तालाब) : सुबह 08:15 बजे (झंडोत्तोलन/माल्यार्पण)
बाबा भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा : सुबह 08:25 बजे (माल्यार्पण)
रेड क्रॉस : सुबह 08:30 बजे
मुख्य कार्यक्रम स्थल (जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा) : सुबह 09:05 बजे झंडोत्तोलन

Leave a Response