

चतरा जिला अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित 1568 सरकारी विद्यालयों में एक साथ राज्य स्तरीय “रेल परीक्षा” (Regular Assessment for Improvement Learning) का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों की नियमित शैक्षणिक प्रगति का आकलन करना तथा समयबद्ध ढंग से पाठ्यक्रम की पूर्ति सुनिश्चित करना है। कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विषयों की परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में सुचारू रूप से संपन्न हुआ। परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला उपायुक्त, चतरा के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, बीआरपी, सीआरपी, एडीपीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया* तथा परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी सुनिश्चित की गई। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के कुशल समन्वय तथा शिक्षकों एवं छात्रों के सहयोग से यह परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।