चतरा/गिद्धौर:प्रखंड अंतर्गत बारियातु पंचायत भवन में मुखिया डेगन गंझु शुक्रवार को जुलाई रंथ द्वितीय के शुभ मुहूर्त को देखते हुए हवन पूजन कर सभी 15वार्ड सदस्यों के साथ पंचायत भवन में प्रवेश किया। एवं पूरे पंचायत वासियों के लिए पूजन के दरम्यान यह संकल्प लिया कि निष्ठा ईमानदारी एवं भ्रष्टाचार से मुक्त होकर ग्रामीण जनता को हर सरकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास करेंगे। बिचौलियों से पंचायत को मुक्त रखेंगे।और पंचायत के सभी जनता से अनुरोध किया कि अपनी समस्या खुद जाकर मुखिया को बताएं।बिचौलियों बचें। मौके पर पंचायत सचिव महेश मिस्त्री,रोजगार सेवक सुनील कुमार, वार्ड सदस्य प्रकाश यादव,पार्वती देवी,किरण देवी, सोनी देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, अजय भुइयां,दुर्गा भुइयां, प्रियंका देवी, राजू दास,रूपा देवी समेत कई अन्य मौजूद थे।
add a comment