Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Hazaribagh News

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए जुटे युवा, पहली बार रक्तदान करने वाले 11 युवाओं ने रचा मिसाल; बीडीओ पूजा कुमारी रहीं मुख्य अतिथि

पेलावल, हजारीबाग – पेलावल विकास मंच (PVM) द्वारा आयोजित 13वां रक्तदान शिविर रविवार को पेलावल दक्षिणी पंचायत भवन में जोश और प्रेरणा से परिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस शिविर में कुल 44 रक्तदाताओं ने भाग लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। खास बात यह रही कि 11 युवाओं ने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान कर न सिर्फ मानवता का परिचय दिया बल्कि दूसरों को भी प्रेरित किया। शिविर का आयोजन थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए किया गया था, जो कि समाज के प्रति मंच की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शिविर की मुख्य अतिथि कटकमसांडी बीडीओ पूजा कुमारी थीं। साथ ही विशिष्ट अतिथियों में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीरज कुमार, डॉ. एके मेहता, प्रो. अजहर अहमद, राहुल सिन्हा, रेखा रानी, राजू राठौर एवं समाजसेवी देवाशीष मोजूमदार जैसे अनेक प्रतिष्ठित नाम शामिल थे। शिविर का उद्घाटन नियमित रक्तदाता मुमताज अंसारी ने किया, जबकि समापन नीरज ठाकुर के रक्तदान के साथ हुआ। सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट, टोपी और टी-शर्ट भेंटकर सम्मानित किया और पेलावल विकास मंच की इस प्रयास की सराहना की।शिविर की अध्यक्षता मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष एम.हक भारती ने की। उन्होंने बताया कि यह मंच केवल रक्तदान नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का निरंतर प्रयास करता है। शिविर में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम ने तकनीकी सहयोग दिया, जिनमें शमशाद हुसैन, राजीव प्रसाद, उदय कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे। शिविर को सफल बनाने में मंच के उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर, सचिव अमित कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष विक्की सोनी, मो. आरिफ, महेंद्र राम, और आसिफ अली समेत अनेक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। इसके अतिरिक्त पेलावल दक्षिणी के मुखिया प्रतिनिधि मो. शफीक, सरपंच मो. सलाउद्दीन, और पेलावल उत्तरी के पूर्व उपमुखिया एजाज अहमद ने भी सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस प्रकार, पेलावल विकास मंच का यह रक्तदान शिविर समाज में जागरूकता, मानवता और युवाओं के जुड़ाव का प्रतीक बन गया है, जो आने वाले वर्षों के लिए मिसाल पेश करता है।

Leave a Response