कृषि उद्यम मेला 2025 की तैयारी को लेकर समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक संपन्न


Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में कृषि उद्यम मेला 2025 एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, विभिन्न कार्यालयों के प्रधान, तथा प्रत्येक प्रखंड के लिए नामित नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि चतरा एक आकांक्षी जिला है और यहां के विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक संकेतकों — जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पोषण आदि — में तेजी से सुधार लाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में प्रत्येक प्रखंड के लिए जिला स्तर से नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं की जमीनी सच्चाई का मूल्यांकन करते हुए साप्ताहिक निरीक्षण रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे।
प्रमुख निर्देश और बिंदु
आकांक्षी जिला के विभिन्न इंडीकेटरों के मॉनिटरिंग के लिए जिले से नामित वरीय नोडल अधिकारियों को उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि नोडल अधिकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों, व अन्य सेवाओं की निगरानी करेंगे। वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पोर्टल पर डेटा की समय पर एंट्री हो तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन हो। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे नोडल अधिकारियों को हर संभव सहयोग प्रदान करें और समन्वय बनाकर कार्य करें।
योजनाओं की समीक्षा
बैठक में हर घर नल योजना के सर्टिफिकेशन कार्य, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, तथा शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रस्तावित रेल परियोजना सहित कई प्रमुख योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वे लंबित कार्यों की सूची बनाकर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें।
कृषि उद्यम मेला 2025 की तैयारी
1 एवं 2 अगस्त 2025 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में आयोजित होने वाले कृषि उद्यम मेला 2025 को लेकर उपायुक्त ने विभागवार सौंपे गए कार्य दायित्वों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल स्थानीय प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहन प्रदान करने का मंच बनेगा, बल्कि बाजार, ब्रांडिंग और विपणन के क्षेत्र में भी उन्हें आगे लाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि ऐसे किसान जो गुणवत्ता युक्त उत्पादन तो कर रहे हैं पर ब्रांडिंग और मार्केटिंग के अभाव में आयवृद्धि नहीं कर पा रहे, उन्हें इस मेले के माध्यम से उचित मंच प्रदान करना होगा। यह कार्यक्रम स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोड़ने, बाहरी राज्यों व स्थानीय क्रेताओं को जोड़ने, और कृषकों को उद्यमी के रूप में विकसित करने की दिशा में एक अभिनव पहल है।
क्रेता-विक्रेता संवाद और सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय किसानों और क्रेताओं के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर सीधा विपणन सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि मेले में आने वाले आगंतुकों को चतरा की कृषि विविधता एवं गुणवत्ता से परिचित कराने के लिए योजनाबद्ध प्रचार-प्रसार किया जाए।
उपायुक्त का संदेश
उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने अंत में सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यक्षेत्र में सतत निगरानी, योजनाओं की क्रियान्वयन में पारदर्शिता और लक्षित समयावधि में उपलब्धि पर विशेष ध्यान दें। आकांक्षी जिले की पहचान को सफलता में बदलने हेतु समर्पण और सजगता के साथ कार्य करें।