Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, July 26, 2025
Chatra News

स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर उपायुक्त चतरा की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभागीय समीक्षात्मक बैठक

Chatra : उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिविल सर्जन चतरा जगदीश प्रसाद, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति, समस्त चिकित्सा पदाधिकारीगण, डीपीएम, बीपीएम, एमओआईसी, स्वास्थ्य केंद्रों के प्रतिनिधि, नीति आयोग से सम्बद्ध फेलो तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण कार्यक्रम, टीबी व एचआईवी नियंत्रण, एनसीडी स्क्रीनिंग, बाल लिंगानुपात में सुधार, आंगनबाड़ी सेवाओं और स्वास्थ्य भवन निर्माण कार्यों में तेजी लाकर जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

बैठक के प्रमुख बिंदु एवं निर्देश

ई-संजीवनी पोर्टल के क्रियान्वयन पर विशेष जोर – जिले में NCD अंतर्गत ई-संजीवनी टेली कंसल्टेशन की समीक्षा की गई और निष्क्रिय चिकित्सकों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। कुपोषण और एमटीसी – गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें कुपोषण उपचार  केंद्र (MTC) भेजने की प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए गए। गर्भवती महिलाओं की सेवाओं को लेकर समीक्षा – एएनसी जांच, पंजीकरण, नियमित टीकाकरण से संबंधित प्रशिक्षण और सेवाओं की अनिवार्यता को रेखांकित किया गया। विद्यालय में स्वास्थ्य जांच – विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की आयरन फोलिक एसिड टेबलेट सेवन, डेंटल स्क्रीनिंग और WHO द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य भवन निर्माण एवं पेयजल आपूर्ति की प्रगति – जिले में निर्माणाधीन 08 स्वास्थ्य उपकेंद्रों, पेयजल की उपलब्धता, भवन चयन और अधूरा कार्य शीघ्र पूरा करने हेतु संबंधित कार्यपालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। *जनजागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम* – 10 से 25 अगस्त के मध्य फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने की बात कही गई। *लिंगानुपात में सुधार हेतु योजना* – बालिकाओं के कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए। *कायाकल्प योजना के अंतर्गत मूल्यांकन* – सदर अस्पताल सहित चयनित स्वास्थ्य केंद्रों का Peer और External Assessment कराने का निर्देश दिया गया। *विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा* – सिमरिया, प्रतापपुर, मयूरहंड, लावालौंग सहित अन्य क्षेत्रों में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों की प्रगति की समीक्षा कर उन्हें शीघ्र पूरा करने पर बल दिया गया।

*विशेष निर्देश:*

सभी संबंधित पदाधिकारी प्रतिवेदन के साथ आगामी बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें। निर्धारित कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करें। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु आपसी समन्वय, प्रशिक्षण और निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाए। अंत में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि जनता को समर्पित भाव से सेवा देना ही प्रशासन की प्राथमिकता है। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Leave a Response