Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 23, 2025
Chatra News

लावालौंग प्रखण्ड में आवास योजना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक, जल्द पूर्ण करने का निर्देश

Chatra : लावालौंग प्रखंड के सभागार कक्ष में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने   एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिवों एवं संबंधित कर्मियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना (ग्रामीण) के अधूरे आवासों को शीघ्र पूर्ण कर लाभुकों को समर्पित करना था। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि सभी लंबित आवासों का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरा किया जाए, अन्यथा संबंधित पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की यह प्राथमिक योजना है और इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही लाभुकों से समन्वय बनाकर उन्हें समय पर सामग्री उपलब्ध कराने और निर्माण में आ रही समस्याओं का समाधान करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में आवास योजना की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। तथा जिन पंचायतों में प्रगति धीमी है, उनके प्रतिनिधियों से जवाब-तलब किया गया। प्रमुख रूप से उपस्थित प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) राजेश पासवान, जे ई रवीन्द्र कुमार,मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया राजेश कुमार साहू, मुखिया प्रतिनिधी मिथलेश कुमार चौबे, भोला राम, नेमन भारती, सन्तोष राम,पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव विनय कुमार चौधरी, संदीप कुमार,तकनीकी सहायक,रोजगार सेवक विवेक कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, रोहित कुमार यादव, नौशाद आलम, मो० अज़हर, राजेश कुमार व अन्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक के अंत में बीडीओ ने सभी को निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएं ताकि आमजन को समय पर सरकारी लाभ मिल सके।

लावालौंग, मो० साजिद

Leave a Response