Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Dhanbad News

Dhanbad:-CMC VELLORE के डायरेक्टर को झारखंड की ओर से को किया गया सम्मानित

 

झारखंड के रहनेवाले राष्ट्रीय सचिव  प्रांतिक कुमार दास जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण, भारत* के तरफ से एशिया महादेश के फैमस हॉस्पिटल क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, वेल्लोर, तमिलनाडु  के डायरेक्टर Dr. J.V. Peter जी एवं उनका टीम को पुष्प गुच्छों, मोमेंटो एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। वहीं राष्ट्रीय सचिव प्रांतिक दास ने कहा कि एसे लोग जो  दिन रात भारत एवं बाहर देश  के मरीजो को मेडिकल सेवा प्रदान करते है, उसके लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
और  प्रांतिक दास  ने कहा हमारा संगठन पूरा भारत में अपना सारे प्रदेश टीम के द्वारा समाजहित एवं राष्ट्रहित काम करते है शासन एवं प्रशासन को साथ में लेके। हमलोग साउथ इंडिया में भी अपना संगठन बना रहे है, सब मिलकर देश सेवा करेंगे और संगठन का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Response