Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, July 7, 2025
Chatra Nrws

कृषि एवं संबद्ध विभागों की समन्वय बैठक संपन्न,उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई समीक्षा बैठक

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आज उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में कृषि समेत अन्य  से संबंधित विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से कृषि, बैंकिंग सेक्टर (एल.डी.एम.), भूमि संरक्षण, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, सांख्यिकी, गव्य विकास, पशुपालन तथा कृषि टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (ATMA) से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु समन्वित प्रयास करने तथा योजनाओं का भौतिक व वित्तीय प्रगति प्रतिवेदन नियमित रूप से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

बैठक में निम्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई

खरीफ मौसम में बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता, किसानों को ऋण उपलब्धता की प्रगति, जलछाजन एवं भूमि संरक्षण परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति, किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण एवं जागरूकता, PM-KISAN, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), FPO से जुड़ी पहल, मत्स्य पालन और पशुपालन योजनाओं की विस्तार रणनीति। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन पारदर्शी एवं समयबद्ध हो। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि लाभुकों को योजना की पूर्ण जानकारी मिले।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, एलडीएम, जिला मत्स्य पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, उद्यान एवं भूमि संरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Response