Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, July 4, 2025
Hazaribagh News

हजारीबाग जिला परिषद में टेंडर घोटाले का आरोपकांग्रेस ओबीसी मोर्चा के नेता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिला अभियंता की जांच की मांग की

हजारीबाग : हजारीबाग जिला परिषद में कथित वित्तीय अनियमितताओं और टेंडर घोटाले को लेकर कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जिला अभियंता की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिले में पिछले तीन वर्षों से चहेते ठेकेदारों को नियमों की अनदेखी कर टेंडर सौंपे जा रहे हैं, जिससे सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है।

स्टेडियम निर्माण घोटाले को बताया “बस एक उदाहरण”

नागवाला ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि हजारीबाग जिला परिषद के जिला अभियंता द्वारा हाल ही में स्टेडियम निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं की गईं, जिसकी खबरें स्थानीय समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके बावजूद, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने दावा किया कि यह केवल एक उदाहरण है, और पूरे कार्यकाल में बड़े पैमाने पर टेंडर और वित्तीय गड़बड़ी की गई है।

तीन वर्षों के टेंडरों और संपत्ति की हो जांच – नागवाला

पत्र में मांग की गई है कि जिला अभियंता के पूरा कार्यकाल, उनके द्वारा कराए गए सभी टेंडरों, वित्तीय लेनदेन और चल-अचल संपत्ति की एसीबी, सीआईडी व अन्य उच्च स्तरीय एजेंसियों से जांच कराई जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी एक खास वर्ग को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं, जिससे सरकार की छवि पर भी असर पड़ रहा है।

भूख हड़ताल तक जाएंगे आंदोलनकारी – सुरजीत नागवाला

सुरजीत नागवाला ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो वे राज्य स्तरीय मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से भी औपचारिक शिकायत करेंगे, और जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि “हम लोग आंदोलनकारी हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ेंगे।”

जांच की मांग को मिली गंभीरता

बताया गया है कि इस पत्र की प्रति जिला उपायुक्त, एसीबी झारखंड, और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी भेजी गई है। उन्होंने पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Response