Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, July 3, 2025
Hazaribagh News

छड़वा मोहर्रम मेला की तैयारी पूरी कल से तीन दिनो तक छडवा मे रहेगा भव्य मेला – साजिद

हजारीबाग : प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी मोहर्रम त्योहार के अवसर पर हजारीबाग के छड़वा मोहर्रम टांड मे ऐतिहसिक मोहर्रम मेला का शुभारंभ कल मोहर्रम की आठवी तारीख को जूमा नमाज के बाद मेला का शुरूआत कर दिया जाएगा जो की निरन्तर तीन दिनो तक चलेगा। छड़वा मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी और सचिव नौशाद खान समेत कमेंटी के सभी सदस्य सक्रिय भुमिका मे है मेला को भव्य रूप से मनाने के लिए मोहर्रम कमेंटी के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी के नेतृत्व मॅ विभिन्न गांव का दौरा कर सरकारी गार्डलाईन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी जा रही है और मेले मे अधिक से अधिक लोगो को समय सीमा के अंदर आने का निमंत्रण दिया गया है। उक्त बात कि जानकारी कांग्रेस नेता सह छड़वा मोहर्रम कमेटी के मीडिया प्रभारी ने साजिद अली खान ने देते हुए कहा की पिचरी के नये निशान समेत खुटरा,गदोखर, बलियंद, रोमी, पबरा, हेदलाग,का गगनचूंबी निशान और नई तकनीक से बनी लगभग दो दर्जन ताजिया मेला मे आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

Leave a Response