

हजारीबाग : डॉक्टर्स डे के अवसर पर इनर व्हील क्लब हजारीबाग द्वारा श्रीधर अपार्टमेंट में एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले ग्यारह डॉक्टर्स को पौधे और उपहार देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों के अथक परिश्रम, समर्पण और मानवीय सेवा को सराहने के उद्देश्य से किया गया। क्लब की अध्यक्ष मीरा द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि “डॉक्टर्स डे उन योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है जो दिन-रात हमारी सेहत की रक्षा में जुटे रहते हैं। यह दिन उन्हें और अधिक प्रेरित करता है कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और प्रतिबद्ध बने रहें। समारोह में डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ राज कमल रंजन, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ अनिल कुमार, डॉ शिखा खण्डेलवाल, डॉ नीरज कुमार, डॉ रंजु कौशल, डॉ शालिनी, डॉ सुप्रभात और डॉ अनुप्रिया को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की पूर्व अध्यक्ष रीता लाल, उपाध्यक्ष ममता कुमारी, सचिव भारती सहाय, कोषाध्यक्ष रीता बग्गा, आइएसओ प्रियंका भारती, संपादक ज्योति श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष उमा लाल व मीना शेखर सहित सदस्यों डॉ रागिनी, मांडवी, अंजू त्रिवेदी, लता द्विवेदी, सीमा पांडे और अन्य सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा। इस भावपूर्ण आयोजन ने न सिर्फ डॉक्टरों को सम्मानित किया बल्कि समाज में उनके महत्व को भी उजागर किया।