Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, July 4, 2025
Chatra News

सांसद कालीचरण सिंह ने अलग-अलग विभागो के लिए बनाए चार प्रतिनिधि

चतरा. सांसद कालीचरण सिंह ने अलग-अलग विभागो के लिए चार प्रतिनिधि बनाए है. जिसमें चंपा देवी को महिला एवं सामाजिक कल्याण विभाग, विद्यासागर आर्य को खाद्य आपूर्ति विभाग, मोहम्मद यासीन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व बसंत यादव को लघु सिंचाई विभाग के प्रतिनिधि बनाया. इसकी सूचना सांसद ने सभी संबंधित विभाग को दिया है. सभी को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन, निगरानी व समन्वय के साथ काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी और जनता की समस्याएं तेजी से हल होंगी. साथ ही सांसद ने आशा जताई कि ये प्रतिनिधि जिम्मेदारी से कार्य करेंगे और क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. सभी चयनित प्रतिनिधियों ने सांसद के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा. चारो प्रतिनिधियों को सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, प्रदीप सिंह, परशुराम शर्मा, मंजीत राणा, मो अफजल, लाडला खान, गुड्डू सिंह, बॉबी राम, संजय प्रजापति, बैजनाथ यदुवंशी, राजा मालाकार, सौरव अग्रवाल, दिनेश गोप, जितेंद्र कुमार समेत अन्य ने बधाई दी है.

Leave a Response