Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, July 3, 2025
Ranchi News

भारी बारिश और बाढ़ की आशंका को लेकर राज्य में हाई अलर्ट, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अधिकारियों को 24×7 सतर्क रहने को कहा

Ranchi : झारखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश, जलभराव और बाढ़ जैसी स्थितियों को गंभीरता से लेते हुए आपदा प्रबंधन *मंत्री डॉ. इरफान अंसारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। राज्य सरकार ने पूरे झारखंड को अलर्ट मोड पर रखते हुए सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, और संबंधित विभागों को 24 घंटे मुस्तैद रहने का सख़्त निर्देश जारी किया है।मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दो टूक शब्दों में कहा की *”हमारा कर्तव्य है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत समय पर पहुंचे। यह सिर्फ प्रशासनिक दायित्व नहीं, मानवीय ज़िम्मेदारी है। हर जिले से नुकसान का त्वरित आकलन हो और रिपोर्ट विभाग को तुरंत भेजी जाए, ताकि मुआवज़ा शीघ्र मिल सके। गौरतलब है कि 19 जून को भी डॉ. अंसारी ने *भारी बारिश को लेकर राज्यव्यापी एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें ‘क्या करें / क्या न करें’ के निर्देश दिए गए थे और सभी जिलों को सख्त निगरानी के आदेश दिए गए थे। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज *मंत्री जी ने फिर एक बार उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद सभी ज़िलों को यह निर्देश दिए हैं कि “बचे हुए जिलों में भी मुआवज़ा वितरण जल्द पूरा किया जाए और कहीं भी कोई पीड़ित परिवार राहत से वंचित न रहे। मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा: *”मैं स्वयं इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। यह मेरी जवाबदेही है, और मैं 24×7 अलर्ट मोड में हूं। विभाग का हर अधिकारी, हर कर्मचारी, ज़मीनी स्तर पर सक्रिय है। कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सरकार की तैयारी – जनता को दिया भरोसा:

प्रभावित ज़िलों में राहत राशि का वितरण तेज़ी से जारी
स्कूल बंद करने की अनुशंसा रेड अलर्ट ज़िलों में
प्रशासन को पूर्ण सतर्कता में रहने का निर्देश
मीडिया, जनप्रतिनिधियों और पंचायत स्तर पर एडवाइजरी का व्यापक प्रचार
जलभराव, विद्युत दुर्घटना, स्वास्थ्य संकट से निपटने को विशेष दिशा-निर्देश

आपदा की घड़ी में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने साफ संदेश देते हुए कहा कि *”संयम, सतर्कता और सरकार पर भरोसा रखें। हम हर हाल में आपके साथ हैं। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह सक्रिय रहेगा।

Leave a Response