Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

सिमरिया विधायक श्री किसुन कुमार दास ने उपायुक्त से किया मुलाकात,शिवपुर कठौतिया न्यु वी जी रेलवे लाइन कार्य में हुए भू अर्जन से जुड़ी समस्याओं को लेकर किया चर्चा

 चतरा समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान से सिमरिया विधायक श्री किसुन कुमार दास ने मुलाकात किया। इस दौरान विधायक ने शिवपुर कठौतिया रेलवे लाइन कार्य में हुए भू अर्जन मामले को लेकर रैयतों को मुआवजा भुगतान में आ रही समस्याओं को उपायुक्त संग साझा किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि शिवपुर कठौतिया न्यु वी जी रेलवे लाइन के लिए टंडवा अंचल के धनगडा मौजा का भुमि अधिग्रहीत किया जा रहा है, जिसका भु-अर्जन चतरा द्वारा भुआवजा राशि नौ हजार नौ सौ रूपया प्रति डिo तय किया गया है। जो वर्तमान में बाजार मुल्य से काफी कम है। जिसके कारण रैयतों व किसानों में असंतोष उत्पन्न हो रहा है। जिससे  मुआवजा राशि लेन में किसानों को समस्या उत्पन्न हो रहा है। जिसपर उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेने की बात करते हुए सरकार द्वारा तय किये गये दर के अनुसार किसानों को मुआवजा दिलाने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की बात कही गई। मौके पर मुख्य रूप से अक्षयवट पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि, भागवत प्रसाद गुप्ता, जीवन राम, अरविंद सिंह, मुखिया धनगड्डा, स्थानीय ग्रामीण सुनील कुमार राम, मंटू राम, जगदेव राम समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response