अखिल भारतीय युवा भुइयां समाज कल्याण समिति जोरी प्रस्तावित प्रखंड के करेलीबार पंचायत में चतरा युवा अध्यक्ष उमेश कुमार भारती के अध्यक्षता में युवा कमेटी की हुई विस्तार
चतरा:-अखिल भारतीय युवा भुइयां समाज कल्याण समिति जोरी प्रस्तावित प्रखंड के करेलीबार पंचायत में चतरा युवा अध्यक्ष उमेश कुमार भारती के अध्यक्षता में युवा कमेटी की हुई विस्तार जिसमें मुख्य रुप से कार्यक्रम प्रभारी नरेश भारती, जिला सचिव शिव कुमार भारती,गोवर्धन भारती, संगठनमंत्री प्रभु भारती, जिला मीडिया प्रभारी लालू भारती,करेलीबार पंचायत के मुखिया” डोमन भुइयां मोकतमा मुखिया प्रतिनिधि कामेश्वर भारती,प्रखंड अध्यक्ष अरुण भारती, सचिव बीरेंद्र भारती, बुद्धिजीव जगदीश भुइयां,की गरमाई उपस्थिति में वर्तमान पंचायत समिति सदस्य सलैया पंचायत के सलेंद्र भारती को प्रस्तावित प्रखंड जोरी का अध्यक्ष एवं सचिव-रूपेश भारती,उपाध्यक्ष- लखन भारती, युवा मीडिया प्रभारी -अमित भारती’कोषाध्यक्ष -शिवा भारती जी को सर्वसम्मति से बनाया गया।कार्यक्रम में संबोधित करते हुए युवा अध्यक्ष उमेश कुमार भारती ने कहा की युवा ही समाज की पहचान है,युवा अपने शक्ति के साथ साथ अपनी जिम्मेदारियां को इमानदारी से निर्वहन करें तो युवा *शराब* छोड़ शिक्षा की ओर बढ़ेगा तभी हमारा युवा एवं सामाजिक विकास संभव है ।इस बैठक में उपस्थित राजू भुइयां, मिंटू भुइयां, राजेन्द्र भुइयां,जहरु भुइयां, मनोज भुइयां, रंदीप भुइयां, सलेश भारती, ननका भुइयां, शांति देवी, कविता देवी, अंजू देवी, ललित देवी, पूर्व मुखिया सुशीला देवी,एवं सैकड़ों महिला व युवा उपस्थित हुए ।