Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

लावालौंग से टीएसपीसी के कमांडर आक्रमण गंझु के सहयोगी अर्जुन गंझू देशी लोडेड कट्टा और 723 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार भेजा गया जेल।

चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल इन दिनों सिर्फ शराब तस्करों,ब्राउन शुगर तस्करों और हत्यारों पर ही नकेल नहीं कस रहे हैं बल्कि नक्सलियों पर भी इनकी पैनी नजर है।पदस्थापना काल से गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है।आम लोगों के लिए अपना दरवाजा खोल कर नई कृतिमान स्थापित किया है।वहीं अपने मोबाइल नंबर को सार्वजनिक कर के पुलिस के प्रति विश्वास जीतने का प्रयास लगातार जारी है।इसी का नतीजा है कि लोग गैर कानूनी गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने से अब गुरेज नहीं कर रहे हैं। ज्ञात हो कि एसपी की
बेहतर खुफिया तंत्र का नतीजा है कि रोज आए दिन अपराधी और गैर कानूनी कार्य में संलिप्त लोग जेल भेजे जा रहे हैं।एक बार फिर नक्सलियों के गढ़ से लावालौंग थाना क्षेत्र से टीएसपीसी कमांडर आक्रमण गंझु के सहयोगी अर्जुन गंझू को उसके घर से एक लोडेड देशी कट्टा और 723 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने पुलिस सफल रही है।इस बाबत समाहरणालय स्थित एसपी दफ्तर में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग थाना क्षेत्र के ग्राम-टिकदा,मे अर्जुन गंझू पिता स्व० बासुदेव गंझू के पास में भारी मात्रा में अवैध गोली एवं हथियार रखा हुआ है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु छापामारी दल का गठन करते हुए छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में अभियुक्त अर्जुन गंझू की तलाशी ली गई ।तलाशी के क्रम में 01 लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। अभियुक्त के निशानदेही पर टिकदा स्थित जंगल में जमीन के अंदर छिपाया हुआ इंसास रायफल का जिंदा गोली 477 राउंड एवं 303 रायफल का 246 राउंड कुल-723 राउंड जिंदा गोली को बरामद कराया गया है। अभियुक्त अर्जुन गंझु को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है।
इस संबंध में लावालौंग थाना कांड सं0-43/2025 धारा-25 (1-A)/25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 (i) (ii) सी०एल०ए० एक्ट दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
छापामारी दल में रुपेश कुमार थाना प्रभारी लावालौंग एसआई सुर्य प्रताप सिंह विधायक प्रसाद
हवलदार विरेन्द्र प्रसाद, मखनलाल मराण्डी,IRB-03 के अजय कुमार शामिल थे।

Leave a Response