Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, आओ हमसब मिलकर लिखें चतरा के विकास की कहानी – सत्यानन्द भोगता

 राज्य के मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता अपने तीन दिवसीय दौरे के तीसरे दिन प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत पंचायती राज विभाग के द्वारा DRDA प्रशिक्षण भवन चतरा में आयोजित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मंत्री श्री भोगता के आगमन पर JSLPS के कर्मियों ने ढ़ोल नगाड़े मांदर बजाकर और पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले चतरा उपायुक्त अबू इमरान ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके उपरांत मंत्री श्री भोगता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ततपश्चात पंचायतों से सम्बंधित कई विभाग के वरीय अधिकारियों ने विकास से सम्बंधित विभाग की जानकारी साझा की। इसके अलावे कई गणमान्यों ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया। मंत्री श्री भोगता ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह के कार्यशाला के आयोजन से सभी जनप्रतिनिधियों को आपस में मिलने जुलने का मौका मिलता है। आपसी सामंजस्य स्थापित होता है। कार्यशाला के माध्यम से हम सबको कानूनी प्रक्रिया, विकास करने का दायरा जैसे नियमों की जानकारी मिलती है। हमसब को मिलजुल कर चतरा जिले के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित करना है। सबको कदम से कदम मिलाकर चलना है। सभी जनप्रतिनिधियों को जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना है। अधिकारियों से आपसी सामंजस्य स्थापित कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है। चुनाव आते जाते रहता है, नए नए लोग निर्वाचित होते रहते हैं लेकिन हम सबको बेहतर कार्य करना चाहिए ताकि लोग आपके कार्यों की सराहना करे। इस कार्यशाला कार्यक्रम में सिमरिया विधायक माननीय किशुन दास, चतरा उपायुक्त अबू इमरान, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, जिलापरिषद अध्यक्षा ममता कुमारी, जिलापरिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, कई जिलापरिषद सदस्य, कई प्रमुख, उपप्रमुख, सैकड़ों मुखिया, वार्ड पार्षद समेत सैकड़ों वार्ड सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Response