Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

बक़रीद पर्व को लेकर सी० ओ०, बीडीओ ने थाना प्रभारी के साथ मिलकर किया बैठक

लावालौंग/चतरा :प्रखण्ड क्षेत्र में शांति पूर्ण बक़रीद पर्व मनाने को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने थाना परिसर में एक अहम बैठक आयोजित किया। जिसमें
पर्व को शांति पूर्ण से मनाने को लेकर लोग अपनी अपनी सुभाव साझा करते हुए लोगों को सम्बोधित किया गया। बैठक में अंचल पदाधिकारी सुमित कुमार झा ने लोगों से रुबरु होते हुए था संबोधित करते हुए कहा कि पर्व को बाधित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें चिन्हित कर कारवाई किया जाएगा। आगे कहा कि प्रशासन अपना काम बखूबी करेगा। वहीं आगे कहा कि सोशल साइट पर अफवाह खबर को चलाने के विरुद्ध कानूनी कारवाई किया जाएगा। थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि पुलिस की नजर चप्पे चप्पे कोने कोने में होगी। वैसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कारवाई किया जाएगा। मौके पर बीडीओ विपिन कुमार भारती, सी० ओ० सुमित कुमार झा, थाना प्रभारी रुपेश कुमार, बीस सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्ष, सरयू यादव, लावालौंग मुखिया नेमन भारती, उपमुखिया प्रतिनिधी मुकेश कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि चेतलाल साहू, के अलावा दर्जनों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response