चतरा:मयूरहंड प्रखंड सभागार में केसीसी ऋण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने अपने पैदावार में बैठोत्तरी के लिए सरकार द्वारा मिलने वाले किसान क्रेडिट ऋण के लिए आवेदन किया। इस बार खास बात ये है कि भगवान ने भी अपनी कृपा किसानों के प्रति मयूरहंड में खास ध्यान दिया हुआ है। जितने भी किसान अपने बची पूंजी का इस्तेमाल करके बीजो का बोइयी किये उन्हें अब भुखमरी के कगार पर आना पड़ गया है। अभी तक लगभग होने वाले बारिष में 70% बारिश नदारत है। सारा फसल लगभग मारने के कगार पर पहुच गया है। इस बार किसानों को किसान क्रेडिट ऋण से खास उम्मीद है। खास कर सरकार से ज्यादा उम्मीद लगाए हुवे है स्थिति को देखते हुवे ऋण माफी का भी किसानों को सरकार के ऊपर पूरा भरोसा है। ने इस बार किसानों को राहत के लिए जितना ज्यादा हो सके किसान क्रेडिट ऋण देने की बात कही है।तथा उन्होंने ये भी कहा कि बहुत जल्द सरकार को किसानों के आय को दुरुस्त करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए।वही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी
add a comment