Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

जीवन और मौत की बिच लड़ाई लड़ रहे गणेश कुमार दास को मसीहा का इंतजार खत्म हुई

 चतरा:इटखोरी के गणेश रविदास को मसीहा का इंतजार खत्म हुई, आपको बता दे की 1 माह पूर्व इटखोरी उच्च विद्यालय के समीप लगभग स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में गणेश कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो थे! जिसका इलाज रांची के जगन्नाथ हॉस्पिटल में चल रहा था जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे। अपनी समर्थ से बढ़कर जमा पूंजी जो भी थी उसे इलाज में लगा लिया था लेकिन स्थिति में वह सुधार नहीं हो पा रहा था जिससे पूरे परिवार परेशान थे! लेकिन कहते हैं कि दुनिया में मसीहा की कमी है ऐसा नहीं है दुनिया में हर एक इंसान मसीहा है आज लोगों के सहयोग से गणेश रविदास को अच्छे से इलाज करके डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया! आज गणेश रविदास की परिवार वालों में खुशियां ही खुशियां नजर आ रही है! गणेश दास अभी रांची में ही है अपने भाई के पास क्योंकि की 10 दिन 3 दिन पर उनको किमो लगाना पड़ेगा तो इसके वजह से घर आने जाने में प्रॉब्लम हो जाती इसलिए, अभी अपने भाई के पास रहेंगे 10 दिन रांची में लेकिन बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं! गणेश रविदास के परिवार वालों ने कहा की जब दुनिया में ऐसा सच्चे दिल वाले हो और अच्छे विचार के लोग हो तो कोई गरीब की मौत नहीं हो सकती है और गणेश रविदास ने सहयोग करने वाले को बहुत-बहुत धन्यवाद दिए! सहयोग करने वाले का नाम शामिल है, कुछ लोग मुंबई से सहयोग किये कुछ अपने ही गांव टोनटांड के भीम आर्मी के सदस्य मुकेश रवि व देवराज ऊर्फ सुभाष दास,चौपारण प्रखंड छोटन रविदास अमझर से, चौपारण प्रखंड से सुबोध दास, इटखोरी प्रखंड टोनाटांड

से जुगल दांगी,राजीव रंजन परतापुर, इटखोरी प्रखंड टोनाटण्ड से यशवंत उदास, नरेश रवानी, इटखोरी प्रखंड टोनाटांड उमेश दास, इटखोरी प्रखंड टोनाटंड से लोकेश यादव, उपेंद्र यादव, रामा यादव, से शंकर दास , सियाराम दास, पांडे यादव, मनोज दास, रामलखन यादव, तुलसी दांगी, इन सभी का नाम शामिल है

इटखोरी / संतोष कुमार दास 

Leave a Response