Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Ranchi News

हज पर जा रहे तीसरे जत्थे को तीनों मंत्रियों ने दुआओं के साथ किया विदा

Ranchi : कोलकाता एयरपोर्ट से हज पर रवाना होने वाले तीसरे जत्थे को झारखंड सरकार के तीन मंत्री — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, श्रम मंत्री संजय यादव और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल अंसारी — ने स्वयं मौजूद रहकर विदा किया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के मंत्री श्री गुलाम रब्बानी और सिद्दीकुल्लाह चौधरी सहित बंगाल सरकार की टीम भी मौजूद रही।

जैसे ही मंत्रीगण एयरपोर्ट पहुंचे, वहां मौजूद हाजियों में जोश और उत्साह की लहर दौड़ गई।

डॉ. इरफान अंसारी ने हाजियों को संबोधित करते हुए कहा:
“आप सब अल्लाह के घर मक्का शरीफ जा रहे हैं, यह बहुत बड़ा सौभाग्य है। हर किसी को यह नसीब नहीं होता। मेरी दुआ है कि अल्लाह आप सभी की हज को कबूल करे और रहमत बरसाए। झारखंड की तरक्की, देश में अमन और भाईचारे के लिए दुआ करना न भूलें।”

झारखंड हज कमेटी की देखरेख में हाजियों की यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए गए हैं।

Leave a Response