चतरा/गिद्धौर:प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनिता देवी व संचालन बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने किया।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को परिचय सत्र के साथ क्रियनवयन समिति की बैठक प्रारम्भ की गई।प्रमुख ने बारिसाखी मॉडल विद्यालय में सरकारी व्यवस्था होने के वावजूद व्यवस्था लचर,आंगनवाड़ी केंद्र में मेन्यू की सूची की मांग,ओबरीडीह विद्यालय में बच्चों के अनुपात एक ही शिक्षक,तिलैया आंगनवाड़ी केंद्र की स्थिति जर्जर,पानी विजली,शौचालय की ब्यवस्था की कमी,प्रखंड के डीलर पीएम व राज्य सरकार का आज लाभुकों कम देने व जिस डीलर का लाइसेंस जिस गांव में है,उस डीलर को उसी जगह राशन वितरण करने सहित कई मामलों को उठाया।जबकि उपप्रमुख प्रीतम यादव ने सिन्दूवारी कला में खराब जलमीनार व पेयजल की किल्लत होने का मामला उठाया। जबकि सांसद प्रतिनिद्धि मनोज कुशवाहा ने बैठक में कहा कि प्रखंड में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कई सड़के बनाई गई है,जो काफी जर्जर हो गया है।उक्त सड़के संवेदक द्वारा पांच वर्ष तक देख रेख करने का मामला उठाया।साथ ही विधयक प्रतिनिद्धि महादेव दांगी ने गिद्धौर प्रखंड को सिमरिया अनुमंडल से हटाकर चतरा अनुमंडल में शामिल करने व प्रखंड को सुखाड़ घोषित करने का मामला उठाया। कामेश्वर भुइयां ने सिमरातरी में पेयजल,सिंचाई की सुविधा नही का मामला उठाया।जबकि लालो साव ने पहरा पंचायत में डीलरों का मनमानी करने,व राज्य सरकार व पीएम का अनाज में एक ही अनाज देने का मामला उठाया।साथ कई मामलों को संज्ञान में लते हुए प्रस्ताव पारित की गई।साथ कई विभागों की समीक्षा किया गया।बैठक में पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी,कामेश्वर भुइँया,लालो साव,प्रियांशू देवी,सहित कई अधिकारी शामिल थे।
add a comment