Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, July 3, 2025
Chatra News

सिमरिया पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार भेजा जेल

चतरा। सिमरिया थाना पुलिस ने डाड़ी गांव से सात टायर रिम के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में डाड़ी गांव निवासी संतोष प्रसाद और मो बेलाल शामिल है। पुलिस ने चोरों के पास एक हाइवा (जेएच 02 बीजी 8230) और एक टूल्स किट्स भी बरामद किया है। यह जानकारी सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने सिमरिया थाना में प्रेस वार्ता कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि सिमरिया बस्ती निवासी राजू सिंह के द्वारा तीन मई को सिमरिया थाना में लिखित आवेदन दिया था कि मेरा हाइवा संख्या (जे एच 02 बीटी 2310) में लगे टायर रिम को डाड़ी गांव के रहने वाले संतोष प्रसाद के द्वारा चोरी की गयी है। थाना कांड संख्या 70/ 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी दल का गठन किया गया। इस दौरान दल को सूचना मिली की अभियुक्त चतरा जिला से कहीं बाहर जाने के फिराक में है। सूचना के अलोक में त्वरित करवाई करते हुए टीम ने डाड़ी चौक के पास गया।टीम को देखते ही वह भागने लगा और उसे पकड़ लिया गया। पुछताक्ष करने के बाद उसने अपने सहयोगी गांव के मो. बेलाल का नाम बताया। उसे भी गिरफ्तार किया गया। दोनो ने मिलकर ट्रक टायर और रिम चोरी करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। इनके निशानदेही पर चोरी किए गए टायर और रिम को जब्त किया गया। छापामारी दल में थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून, पुअनि सतीश सोनी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Response