माओवादियों ने चतरा जिला में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर कर रहे थे बैठक पुलिस ने नापाक मंसूबों को किया नाकाम
चतरा:-कुन्दा थाना क्षेत्र में माओवादियों ने फिर से लंबे अरसे बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।और अपने पुराने क्षेत्र को अपनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।मंगलवार को 190 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार को एक गुप्त सूचना मिलती है की कुन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हारूल एवं कमाल के जंगल में माओवादी के बड़े नेता लगभग एक दर्जन अपने दस्ते के साथ एक बैठक कर रहे हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देशानुसार कुंदा सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट नायक श्री चौधरी कलीम उलला के नेतृत्व में सैन्य दल का गठन कर जंगली क्षेत्र में अभियान चलाया गया। पुलिस को बैठक स्थल पर पहुंचते ही पुलिस को देखते ही नक्सली भाग गए। तथा घटनास्थल पर सर्च अभियान के दौरान आईडी बनाने के कई समान मिले। वही इसकी जानकारी सीआरपीएफ के कमांडेंट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चतरा सीआरपीएफ कमांडेड मनोज कुमार को एक गुप्त सूचना मिली की कुन्दा थाना क्षेत्र के कमाल एवं हारूल के जंगल में माओवादी के सब जोनल कमांडर मनोहर गंझु,कल्तु, कमलेश,अरबिंद मुखिया, समेत लगभग एक दर्जन की संख्या में जमे हुए हैं जो विकास की योजनाओं में लेवी वसूलने व अप्रिय घटना को अंजाम देने व सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य बैठक कर रहे हैं। और यह सभी पुलिस को देखते ही अंधेरे व जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । वही सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन में आईडी बनाने वाले निम्न समान बरामद हुई। जिसमें पोटासियम दो केजी,2 गैस सिलेंडर 5 केजी, टिपेन 1,पिट्ठू बैग 2,लोकल बैग 2,इलेक्टिकल वैर 50 मीटर,गन पाउडर 250 ग्राम,पानी बोल्टल 3 ,कपड़ा दोने वाला साबुन 4 पिस, सरसो तेल 2 ड़बा ,सर्फ एक पॉकेट कम्बल 1, मैडिकल किट 1 डब्बा सहित अन्य सामान बरामद हुवा है। वही सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट कलीम उल्लाह ने नक्सलियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहां की नक्सली या तो सरेंडर करें या फिर पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें। कुंदा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है किसी भी सूरत में नक्सलियों का यहां पनपने नहीं दिया जाएगा और सर्च अभियान लगातार जारी है।अभियान में सुखबीर सिंह मलिक कुन्दा थाना एसआई मोतीराम देवगन, सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान शामिल थे।