चतरा:-मयूरहंड जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी और करमा पंचायत के मुखिया सह समाजसेवी रामनाथ यादव शुक्रवार को प्रखंड के मुख्य चौक करमा बाजार में मां मोबाइल दुकान की विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मोबाइल दुकान के संचालक उदय दांगी ने इस दौरान बताया कि यहां पर मोबाइल की खरीदारी ग्राहक आसान किस्तों में भी करेंगे और यह सुविधा प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी नहीं है।मोबाइल दुकान का उद्घाटन के मौके पर आजसु के जिला सचिव धर्मेंद्र दांगी समाजसेवी संतोष यादव समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
add a comment