Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Dhanbad News

कालूबथान पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में पकड़ा अवैध शराब

Dhanbad : धनबाद के वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश अनुसार अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर रविवार को कालूबाथान ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में एक सात सदस्य टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर डुमरिया ग्राम में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर शिबू मंडल एवं रमेश बाऊरी के घर से 71 कार्टून बीयर और 104 बोतल अंग्रेजी शराब को जप्त किया। छापेमारी के दौरान भागने के क्रम में शिबू मंडल को पुलिस ने धर दबोचा जबकि रमेश बाऊरी के घर पर छापेमारी के दौरान भागने में सफल रहा ।कालूबाथान पुलिस ने बरामद उक्त शराब के संदर्भ में वैध कागजात की मांग किए जाने पर शिबू मंडल के द्वारा वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इस छापेमारी में शिबू मंडल के घर के कमरों और फ्रिज में अवैध शराब पाया गया जबकि फरार अभियुक्त रमेश बाऊरी के घर के कमरे और बाथरूम में भी अवैध शराब पाया गया। जप्त किया गया शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1,25000 रुपये बताया गया। उक्त बातें निरसा एसडीपीओ रजत मनीक बाखला ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।आगे उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में निरसा (कालूबथान ओ०पी०) थाना कांड सं0-243/2025, दिनांक-27.04.25, धारा-274/275 बी०एन०एस० एवं धारा-47 (ए) उत्पाद अधि० के तहत गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया

Leave a Response