बालू और गिट्टी नहीं मिलने से लाभुक नहीं करवा पा रहे हैं आवास की ढलाई,P.M आवास नहीं बनाने वालों पर कानून का शिकंजा
चतरा:-मयूरहंड प्रखंड के करमा पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मयूरहंड थाना के एसआई पंकज कुमार के द्वारा जांच कर अविलम्ब आवास को 10 दिन में प्रारंभ करने को लेकर लाभुकों को हिदायत दिया गया जिसमें अवलंबित आवास ग्राम बेला में चंदेश्वरी देवी पति प्रसादी भुईयाँ, विनीता देवी पति आदित्य भुईयाँ, शकुन देवी पति शनिचर भुईयाँ, मंजू देवी पति कल्लू भुईयाँ, कारी देवी पति दोदी भाईयाँ, दौलती देवी पति विकाश भुईयाँ पर कानूनी करवाई करने का निर्देश दिया गया है मौके पर पंचायत सेवक परमेश्वर राम एवं मुखिया रामनाथ यादव उप मुखिया जयनंदन यादव उपस्थित थे प्रधानमंत्री आवास याेजना का लाभ वित्तीय सत्र 2021-22 में मिला है। शांति ने भी जैसे-जैसे याेजना के किश्त की राशि का भुगतान हुआ तेजी से काम करना शुरू कर दिया। दाे किश्त की राशि करीब 1 लाख 25 हजार रुपये उन्हें भी भुगतान हाे चुका है परिवार में सदस्याें की संख्या अधिक देखकर उन्हाेंने भी ऋण लेकर आवास काे बेहतर माॅडल देकर काम शुरू किया है। दूसरे किश्त की राशि मिलने के बाद उन्हें छत की ढलाई तक दीवाल खड़ी कर दी है। अब उन्हें आवास की ढलाई का कार्य करना है। लेकिन पिछले करीब डेढ़ माह से उन्हें भी बालू नहीं मिल रहा है और न काेई भी ट्रेक्टर वाले गिट्टी गिराने काे तैयार है।